मोतिहारी में बुधवार की सुबह एक नाबालिग प्रेमी जोड़े का शव फंदे से लटका मिला। दोनों के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित बांसवाड़ा में पेड़ से लटकी लाश मिली है। घटना चिरैया थाना क्षेत्र के घोड़ा गांव की है।
.
घटना की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों एक की स्कूल में क्लास 10वीं के स्टूडेंट्स थे। 1 साल से दोनों के बीच लव अफेयर चल रहा था। वहीं, 6 महीने पहले दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी हुई।
इसी पोस्टमॉर्टम हाउस में शवों का लाया गया है।
परिजन प्रेम-प्रसंग का कर रहे थे विरोध
दोनों फैमिली इसका विरोध करना शुरू कर दी। प्रेम-प्रसंग को लेकर अक्सर दोनों के घर पर लड़ाई-झगड़े भी होते थे। ग्रामीणों का कहना है कि इस सब से परेशान होकर दोनों ने सुसाइड कर लिया।
डॉग स्क्वायड की टीम कर रही जांच
सिकरहना SDPO अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। SDPO अशोक कुमार ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर हत्या का।