हरियाणा के अग्रोहा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म और जबरन गर्भपात का मामला सामने में आया है। आरोपी रविकांत को अग्रोहा पुलिस लेकर हिमाचल पहुंची जहां आरोपी ने भ्रूण को छिपाया था।
.
पीड़िता के पिता की शिकायत के अनुसार, 17 मई 2024 को आरोपी रविकांत नाबालिग लड़की को हिमाचल प्रदेश ले गया। वहां कोहाला गांव में रहते हुए उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। इसके बाद आरोपी ने दवाई देकर जबरन गर्भपात करवाया और भ्रूण को वहीं मिट्टी में दफना दिया। मामला 18 मई को दर्ज किया गया था।
अग्रोहा पुलिस ने 12 फरवरी को हिमाचल से आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम आरोपी को लेकर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित कोहाला गांव पहुंची। कांगड़ा एसडीएम से अनुमति लेने के बाद आरोपी की निशानदेही पर खुदाई की गई, लेकिन भ्रूण बरामद नहीं हो सका। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।