शहपुरा पुलिस ने मंगलवार को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर में रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
.
अपहरण कर नाबालिग के साथ किया रेप
थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली नाबालिग छात्रा का 25 अगस्त को अपहरण कर आरोपी युवक सोहेल खान अपने गांव ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई ।पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया है।
विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
इस मामले को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोपी सोहेल खान को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर नगर में रैली निकाली। साथ ही तहसील कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।