कोरबा में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को कड़ी सजा सुनाई गई है। अपर सेशन न्यायाधीश डॉ. ममता भोजवानी की अदालत ने आरोपी शिवम कुमार पटेल को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 12 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
.
दरअसल, मामला 2020-21 का है। पीड़िता अपने रिश्तेदार के यहां पंडरीपानी में छठी कार्यक्रम में आई थी। यहीं शिवम कुमार पटेल (22) से उसकी मुलाकात हुई। दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे। आरोपी ने पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाया और शादी का वादा किया।
शिवम ने कई बार पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब नाबालिग ने शादी की बात की तो आरोपी ने इनकार कर दिया। पीड़िता ने 25 अप्रैल 2024 को थाना सिविल लाइन रामपुर में शिकायत दर्ज कराई।
न्यायालय ने आरोपी को धारा 376(2)(n) और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत दोषी पाया। अगर आरोपी जुर्माना नहीं भरता है तो उसे 3 महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। विशेष लोक अभियोजक सुनील कुमार मिश्रा ने मामले की पैरवी की।