डिंडोरी के समनापुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान प्रकाश सिंह मरकाम के रूप में हुई है, जो शाहपुर थाना क्षेत्र के हिनौता का रहने वाला है।
.
पुलिस थाना प्रभारी कामेश धूमकेती के अनुसार, पीड़िता के परिजनों ने 24 नवंबर 2024 को अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले परिवार ने रिश्तेदारों के यहां लड़की की तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जनवरी-2025 में मुखबिर से जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने भोपाल में दबिश दी। 20 जनवरी को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक पारस यादव, प्रधान आरक्षक बाल करण परस्ते और खुमान सिंह की अहम भूमिका रही। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।