Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeमध्य प्रदेशनाबालिग से रेप का आरोपी भोपाल से गिरफ्तार: दो महीने से...

नाबालिग से रेप का आरोपी भोपाल से गिरफ्तार: दो महीने से फरार चल रहा था, पुलिस ने बालिका को परिवार को सुपुर्द किया – Dindori News



डिंडोरी के समनापुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान प्रकाश सिंह मरकाम के रूप में हुई है, जो शाहपुर थाना क्षेत्र के हिनौता का रहने वाला है।

.

पुलिस थाना प्रभारी कामेश धूमकेती के अनुसार, पीड़िता के परिजनों ने 24 नवंबर 2024 को अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले परिवार ने रिश्तेदारों के यहां लड़की की तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जनवरी-2025 में मुखबिर से जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने भोपाल में दबिश दी। 20 जनवरी को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक पारस यादव, प्रधान आरक्षक बाल करण परस्ते और खुमान सिंह की अहम भूमिका रही। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular