असम के जोरहाट में तैनात सादाबाद तहसील के गांव कुरसंडा के वीर सपूत नायब सूबेदार नरेंद्र सिंह (41) ने आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे दी। आठ जाट रेजीमेंट में तैनात नरेंद्र सिंह हाल ही में नायब सूबेदार के पद पर पदोन्नत हुए थे।
.
नरेंद्र सिंह 1 जनवरी को अपने गांव से छुट्टी काटकर ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे और 3 जनवरी को जोरहाट में अपनी ड्यूटी ज्वाइन की थी। देर रात आतंकियों से हुई मुठभेड़ में उनकी शहादत की खबर सबसे पहले ग्राम प्रधान को मिली, जिन्होंने तुरंत परिवार को सूचित किया।
मोहन सिंह के पुत्र नरेंद्र सिंह की शहादत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वीर सपूत के पार्थिव शरीर के आगमन की प्रतीक्षा में गांववासी एकजुट हैं। परिजन शहीद के पार्थिव शरीर को लेने जोरहाट के लिए रवाना हो गए हैं। पूरा क्षेत्र अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए एकजुट है।