हिसार के नारनौंद में पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया है। युवक ने हथियारों के साथ फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
.
आरोपी सोनू की पहचान नारनौंद क्षेत्र के गांव मिलकपुर निवासी के रूप में हुई है। आरोपी सोनू ने ने कुछ दिन पहले दहशत फैलाने के इरादे से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियार के साथ फोटो अपलोड की थी।
हरियाणा पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर रख रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नारनौंद थाने में आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया।