हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद के बास में पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव बास बादशाहपुर में जोगिन्द्र, नवीन और संजय अपने घर में सट्टेबाजी कर रहे हैं। पकड़े गए आरो
.
रजिस्टर में कई नाम दर्ज
जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर एएसआई विनीत कुमार की टीम ने छापेमारी की। तीनों आरोपी मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने मौके से छह मोबाइल फोन और एक रजिस्टर बरामद किया। रजिस्टर में कई नाम और आंकड़े दर्ज थे।
जुआ अधिनियम के तहत केस
पुलिस को एक कपड़े का थैला भी मिला, जिसमें 500-500 के नोटों की चार गड्डियां समेत कुल 2.40 लाख रुपए की नकदी थी। एक डायरी भी बरामद हुई है। बास थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सभी सबूतों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।