नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ ने पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार को ज्ञापन दिया।
हांसी को जिला बनाने की आवाज बार-बार उठाई जा रही है। नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ ने मंगलवार को चंडीगढ़ सचिवालय में हांसी को जिला बनाने का मांग पत्र सौंपा। विधायक जस्सी ने जिला बनाओ कमेटी के चेयरमैन और पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार को हांसी को जल्द से
.
विधायक ने बताया कि उन्हें याद दिलाया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी 9 अगस्त को हांसी को जिला बनाने की घोषणा की थी और हांसी को पुलिस जिला बने हुए काफी समय हो गया इसलिए अब जल्द से जल्द हांसी को जिला बनाना चाहिए।
हांसी को जिला बनाने के लिए क्षेत्रवासियों की पिछले 12 वर्षों से मांग चल रही है। गौरतलब है कि ब्रिटिश शासन में हांसी करीब 30 साल तक जिला मुख्यालय रहा था। 2016 में हांसी को पुलिस जिला बनाया गया था। हांसी पुलिस जिला बने हुए करीब 8 साल हो चुके हैं। पहली बार हांसी को पुलिस जिला बनाने के लिए जून 2013 में मांग उठी थी।