Tuesday, January 21, 2025
Tuesday, January 21, 2025
Homeहरियाणानारनौल पहुंचे परिवहन मंत्री अनिल विज: जयपुर जाते समय चाय की...

नारनौल पहुंचे परिवहन मंत्री अनिल विज: जयपुर जाते समय चाय की दुकान पर रुके, 5 सालों में हुए परिवर्तन के बारे में पूछा – Narnaul News


नारनौल में ग्रामीणों से मिलते अनिल विज।

हरियाणा के नारनौल से आज ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज नेशनल हाईवे नंबर 152 डी से होते हुए जयपुर के लिए निकल गए। मंत्री के दौरे का न तो प्रशासन को पता चला न ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को। वे कुछ देर के लिए गांव ढाणी बठोठा के पास रुके भी। यहां

.

अनिल विज किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जयपुर जा रहे थे। शाम को करीब पांच बजे वे नेशनल हाईवे नंबर 152 डी से नारनौल पहुंचे। यहां पर वे जयपुर जाने के लिए नेशनल हाईवे नंबर 148 भी पर चढ़े तो गांव ढाणी बठोठा आ गया। इस पर उन्होंने 148 बी पर बनी शर्मा टी स्टॉल पर अपनी गाड़ी रुकवा दी।

गांव के हरि सिंह ने बताया कि ऊर्जा मंत्री ने गाड़ी से उतरते ही ग्रामीणों से अपना परिचय पूछा। उन्होंने कहा कि आप मुझे जानते हो क्या। तब ग्रामीणों ने कहा कि हां जी आप अनिल विज हो। तब अनिल विज ने जवाब दिया कि मैं अनिल विज नहीं आपका विज हूं।

इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों से खेती बाड़ी के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा कहा कि पिछले 5 सालों में इलाके में काफी परिवर्तन हुआ है। वह पहले भी जयपुर जाते थे, लेकिन इस तरह का रोड उन्होंने नहीं देखा मौजूदा भाजपा सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए अनेक कार्य किए हैं।

अनिल विज के साथ सेल्फी लेते हुए युवा

लोगों ने ली अनिल विज के साथ सेल्फी अनिल विज के आने की सूचना मिलने पर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। वहां पर आए युवाओं ने अनिल विज के साथ सेल्फी भी ली। इस मौके पर अशोक शर्मा, हरि सिंह, अक्षय कुमार और प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular