नारनौल में बंद पड़ी खाद बीज की दुकानें
हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में आज से खाद एवं बीज विक्रेताओं ने सात दिन की हड़ताल शुरू की। जिसके चलते सात दिन तक खाद एवं बीज विक्रेता अपनी दुकानों को बंद रखकर विरोध जताएंगे। यह हड़ताल हरियाणा सरकार द्वारा लागू सीड्स व पेस्टिसाइड्स एक्ट 2025 के विरोध में
.
खाद एवं बीज एसोसिएशन के जिला प्रधान कुलदीप यादव कनीना ने बताया कि रविवार को कुरुक्षेत्र की सैनी समाज धर्मशाला में राज्य स्तरीय बीज उत्पादक, पेस्टिसाइड्स निर्माता व विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में प्रदेशभर से 5 हजार से अधिक बीज उत्पादकों, पेस्टिसाइड्स निर्माताओं व विक्रेताओं ने भाग लेते हुए सरकार द्वारा बनाए गए इस कानून का विरोध किया और इस नए कानून को वापिस लेने की मांग की। सम्मेलन में अगले 7 दिन तक प्रदेश स्तरीय हड़ताल करने की घोषणा की गई। साथ ही सरकार से बातचीत कर इस समस्या का हल निकालने के लिए 23 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया। उन्होंने कहा कि इस कानून में व्यापारियों के खिलाफ असंगत धाराएं लगाई गई हैं, जिससे किसी भी आदमी का इस व्यापार में रहना संभव नहीं है।
नारनौल में बंद बीज की दुकानें
सकारात्मक परिणाम नहीं आए तो बढ़ेगी हड़ताल
बस स्टैंड नारनौल के दुकानदार प्रवीण सैनी ने बताया कि सम्मेलन में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर अगले 7 दिन में इस मामले में कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया तो इस व्यापार को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर किया जाएगा।
किसानों की बढ़ सकती है परेशानी
जल्द ही खरीफ सीजन की बिजाई शुरू होने को है और अगर सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान न दिया तो आने वाले दिनों में यह किसानों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है।