हरियाणा के नारनौल शहर में चल रहे रोडों के निर्माण कार्य से लोग परेशान हैं। रात को मोहल्ला चांदुवाड़ा के मुख्य मार्ग पर रोड के निर्माण कार्य व सीवर डालने के कारण एक पानी का ट्रैक्टर टैंकर धंस गया। जिसके कारण रात के समय शहर के कई मोहल्लों के लोगों को आन
.
शहर में चारों ओर रोडों का निर्माण कार्य एक साथ नगर परिषद ने शुरू करवा दिया। इसकी वजह से दिनभर लोग परेशान रहते हैं। शहर के कई बाजारों के लोग इसके विरोध में प्रदर्शन भी कर चुके हैं तथा डीसी से मिलकर भी समस्या के समाधान की बात कह चुके हैं। ग्रिवांस की मीटिंग में भी यह मुद्दा उठा था। जिसके बाद डीएमसी ने कहा था कि इनको सिलसिलेवार बनाया जाएगा, मगर अभी तक किसी भी रोड का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। हर जगह नप द्वारा रोड निर्माण के लिए रास्तों को तोड़ दिया है।
टैंकर फंसने के बाद उसको देखता ट्रैक्टर चालक व अन्य
रात को फंस गया टैंकर, लोग हुए परेशान
रात को करीब साढ़े नौ बजे मोहल्ला चांदुवाड़ा के मुख्य मार्ग में रोड का निर्माण कार्य होने के कारण एक टैंकर वहां पर डाली जा रही सीवर व पेयजल लाइन के गड्ढों में धंस गया। इससे इस रोड से शहर के अनेक मोहल्लों में जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई।
दोनों तरफ बनाया जा रहा रोड, अब यह भी तोड़ा
शहर के व्यापारी अभिनंदन जैन ने बताया कि मोहल्ला चांदुवाड़ा के दोनों ओर यानी मुख्य बाजार व नई मंडी रोड को काफी समय से तोड़ा हुआ है। इसके चलते लोग मोहल्ला चांदुवाड़ा वाले रोड का प्रयोग करके जाते थे, मगर अब यह भी खोद दिया गया है। वहीं रात को यहां टैंकर फंस गया। जिससे कई मोहल्लों के लोग परेशान हो गए।