बाजार के बीचों बीच भरा सीवर का पानी
हरियाणा के नारनौल में मुख्य बाजार में सड़क निर्माण के चलते आज ठेकेदार द्वारा बाजार के बीचों बीच रोड़ियों का ढेर डाल दिए जाने के कारण आज शहर का मुख्य बाजार बंद हो गया। इससे करीब 100 से ज्यादा दुकानदारों ने दुकानें नहीं खोली। वहीं बाजार के बीच में पड़ने व
.
शहर में महावीर चौक से किलारोड तक रोड का निर्माण कार्य हो रहा है। इस रोड के निर्माण कार्य के चलते पुल बाजार से मानक चौक तक रोड को तोड़ा गया है। वहीं मानक चौक से आजाद चौक तक तथा आजाद चौक से किलारोड तक रोड तोड़ दिया गया है। जिसके कारण मानक चौक के दुकानदार पूर्व में प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं दुकानदाराें ने इसको लेकर सीटीएम से भी मुलाकात कर इस रोड का जल्द निर्माण करने की मांग की थी।
बाजार के बीच पड़ा रोड़ियों का ढेर
ग्रिवांस मीटिंग में उठ चुका मुद्दा
इस रोड के निर्माण का मुद्दा हाल ही में ग्रिवांस की बैठक में भी उठा था। जिसके पर मंत्री अरविंद शर्मा ने अधिकारियों से जल्द रोड के निर्माण की बात कही थी। इस पर डीएमसी आनंद शर्मा ने कहा था कि वे कोशिश करेंगे कि रोड का जल्द निर्माण हो
आज डाल दी गई रोड़ी
इस बीच आज पुल बाजार से मानक चौक तक जाने वाले रोड पर बीचों बीच रात के समय ठेकेदार द्वारा रोड पर रोड़ी का पूरा ट्रैक्टर डाल दिया गया। जिसके कारण यह बाजार आज पूरी तरह बंद हो गया।

बाजार की बंद दुकानें तथा परेशान लोग
100 से अधिक दुकानें बंद
ठेकेदार द्वारा रोड के बीचों बीच रोड़ी डाल दिए जाने के कारण रोड दोनों तरफ से क्लोज हो गया। इससे 100 से अधिक दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं तथा उनको आज दुकानें बंद रखनी पड़ी
एक स्कूल भी रहा बंद
इस बाजार के बीचों बीच एक स्कूल भी पड़ता है, जो आज रोड़ी डाले जाने की वजह से बंद रहा। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई।