हादसे के बाद पेड़ से टकराई बूलेरो
हरियाणा के नारनौल में अटेली से गुजरवास होते हुए महेंद्रगढ़ जाने वाले रोड पर नेशनल हाईवे नंबर 11 से करीब 200 मीटर आगे बूलेरो सवार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार चाचा तथा भतीजे की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने
.
आज गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे अटेली के गांव सिलारपुर निवासी करीब 55 वर्षीय बाबूलाल अपने 18 साल के भतीजे पवन के साथ बाइक पर सवार होकर अटेली से अपने गांव जा रहा था। वे गुजरवास रोड पर नेशनल हाईवे से थोड़ा आगे पहुंचे तो सामने से आ रहे बूलेरो गाड़ी के ड्राइवर ने उनको टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों बाइक सहित सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने दोनों को अटेली के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डाक्टराें ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इस बूलेरो गाड़ी से हुआ हादसा
टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकराई
हादसा होने पर बूलेरो ड्राइवर गाड़ी से संतुलन खो बैठा। जिसके कारण बूलेरो बेकाबू हो गई तथा गाड़ी सड़क के पास पेड़ से जा टकराई। जिससे बूलेरो के एयर बैग भी खुल गए थे। वहीं हादसे के बाद बूलेरो गाड़ी का ड्राइवर मौके पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।