नागरिक अस्पताल में बैठे मृतक युवक के परिजन
हरियाणा के नारनौल में गांव नीरपुर में एक युवक के सुसाइड के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस बारे में युवक के परिजनों ने गांव के एक व्यक्ति पर युवक को फांसी लगाने पर मजबूर करने का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू
.
बीते कल सोमवार को शहर के साथ लगते गांव नीरपुर के सरकारी स्कूल के पास बने वृद्ध आश्रम में एक पेड़ पर 20 वर्षीय पियूष नामक युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों को दी थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया था। इस बारे में परिजन शुरू में इत्तेफाकिया कार्रवाई की बात कह रहे थे। जिस पर पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया था।
थाना शहर नारनौल
बाद में दी दूसरी एप्लीकेशन
परिजनों ने जब ग्रामीणों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि युवक के आत्महत्या करने का कारण कुछ और ही है। इस पर परिजनों ने पुलिस से पुरानी एप्लीकेशन वापस लेकर दूसरी नई एप्लीकेशन दे दी।
गांव के ही एक व्यक्ति पर जताया शक
युवक के चाचा ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसके भाई वीरेंद्र की मृत्यु करीब 1 साल पहले हो चुकी है। जिसका लड़का पियूष करीब 20 साल का था। जिसने किसी परेशानी के चलते वृद्ध आश्रम में आकर फांसी लगा ली। उसके फांसी लगाने का कारण गांव का ही शमशेर नामक व्यक्ति है। शमशेर पियूष को बार-बार परेशान करता था। पीयूष ने यह परेशान करने वाली बात अपनी मम्मी, ताऊ और चाचा को भी बताई थी।