नारनौल सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रक व जांच करती पुलिस।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में नांगल चौधरी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में गाड़ी ड्राइवर की मौत हो गई। परिजनों ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ नांगल चौधरी थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर
.
हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रक।
ट्राले से टकराया ट्रक
शिकायत में गांव नंगला मोहन उत्तर प्रदेश निवासी दीपक कुमार ने बताया कि उसका जीजा राजू यादव गांव रमंणडपुर उत्तर प्रदेश गाड़ी पर चालक का कार्य करता था तथा हैल्पर का काम करता है। सोमवार को उनकी गाड़ी गुजरात से पानीपत जा रही थी। दोपहर करीब 1.30 बजे जब वे नांगल चौधरी से आगे पहुंचे, तो उनकी गाड़ी के आगे एक ट्राला चल रहा था। जिसके चालक ने ट्राले के अचानक ब्रेक लगा दिए।
जिस कारण उनकी गाड़ी उस ट्राले में जा लगी, इसमें ड्राइवर राजू को गंभीर चोट लगी।
पीजीआई में इलाज दौरान तोड़ा दम
आस-पास के लोगों की सहायता से उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला। बाद में उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल नांगल चौधरी में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनके जीजा राजू की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर पीजीआई रोहतक का रेफर कर दिया। पीजीआई में इलाज के दौरान उसके जीजा की मौत हो गई। पुलिस ने दीपक की शिकायत पर ट्राला ड्राइवर पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की।