बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित होने वाली 2025 की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए नालंदा जिले में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 1 से 15 फरवरी तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
.
जिले में छात्राओं के लिए 18 और छात्रों के लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बिहारशरीफ में सबसे अधिक 32 केंद्र, राजगीर में 4 और हिलसा में 5 केंद्र बनाए गए हैं।
विभागीय रिपोर्ट के अनुसार, कला संकाय में 11 हजार 690, विज्ञान संकाय में 30 हजार 325, कॉमर्स में 340 और वोकेशनल में 2 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
स्कूलों और कॉलेजों की सूची जारी
कुछ प्रमुख परीक्षा केंद्रों में एसएस बालिका हाईस्कूल, जेपी इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मकनपुर आरपीएस स्कूल, जलालपुर रुट्स इंटरनेशनल स्कूल, सदानंद इंटरमीडिएट कॉलेज, बिहार टाउन हाईस्कूल, किसान कॉलेज, देवशरण महिला कॉलेज, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, शेखाना नेशनल हाईस्कूल, सोगरा कॉलेज, पीएमएस कॉलेज पहड़पुरा शामिल हैं।
डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा लेने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। परीक्षा केंद्र स्कूलों और कॉलेजों की सूची जारी कर दी गई है। इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की टैगिंग कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधक्ष्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।