Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeबिहारनालंदा में डेयरी का चिमनी आधी में क्षतिग्रस्त: दूध से पॉउडर...

नालंदा में डेयरी का चिमनी आधी में क्षतिग्रस्त: दूध से पॉउडर बनाने की प्रक्रिया ठप, हर रोज 30 टन मिल्क पाउडर का होता था उत्पादन – Nalanda News


नालंदा डेयरी का क्षतिग्रस्त चिमनी।

नालंदा में गुरुवार को आई आंधी-बारिश से नालंदा डेयरी में लगा चिमनी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके कारण पाउडर प्लांट ठप हो गया है। डेयरी के मुख्य कार्यपालक मो. मजीउद्दीन ने बताया कि गुरुवार को आई आंधी की वजह से नालंदा डेयरी में लगा चिमनी टूटकर नीचे गिर गय

.

आंधी की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ चिमनी।

कम लोड पर चलाया जा रहा बॉयलर

हालांकि डेयरी में लगे बॉयलर को कम लोड देकर चलाया जा रहा है। ताकि दूध की सप्लाई पर इसका असर न पड़े। नालंदा डेयरी से रोजाना 60 हजार लीटर दूध की खपत होती है। बॉयलर ऑपरेटर अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार को 3:00 बजे के करीब चिमनी क्षतिग्रस्त हो गया। नालंदा डेयरी में तीन बॉयलर लगे हुए हैं जो एक ही चिमनी से संचालित हो रहा था। हम लोगों को अब दूध बचाने में काफी परेशानी हो रही है। किसी तरह से बॉयलर को ऑपरेट किया जा रहा है। ताकि दूध की आपूर्ति में किसी तरह से बाधा उत्पन्न न हो।

पाउडर वाले दूध का उत्पादन ठप

चिमनी के क्षतिग्रस्त हो जाने से दूध को पाउडर बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह से ठप हो गई है। दरअसल पाउडर की सप्लाई गर्मी के दिनों में की जाती है, जो बिहार के अलग-अलग जिलों समेत झारखंड तक जाती है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular