नालंदा जिले के पचौरी पंचायत स्थित जोरारपुर गांव में बुधवार को धार्मिक उत्साह के बीच एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस आयोजन में गांव की 351 महिलाओं ने माथे पर कलश रखकर सामूहिक रूप से भाग लिया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
.
शोभायात्रा जोरारपुर गांव से प्रारंभ होकर कोसुक स्थित पंचाने नदी तक गई, जहां महिलाओं और कन्याओं ने अपने कलशों में पवित्र जल भरा और वापस गांव के मंदिर लौटीं। समारोह में शामिल श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया, जो भक्ति गीतों पर झूमते हुए गांव के शिव मंदिर तक पहुंचे।
351 महिलाओं ने लिया भाग,कल से 24 घंटे का अखण्ड कीर्तन।
गांव के सरपंच विनोद कुमार ने बताया की “सुख-शांति के लिए यह कलश शोभायात्रा निकाली गई है, जिसमें समस्त ग्रामीणों का सहयोग मिला है। उन्होंने आगे बताया कि कल से 24 घंटे का अखंड कीर्तन भी आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर नालंदा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से वातावरण भक्तिमय हो जाता है और समाज में आपसी शांति और सद्भाव बना रहता है।
कार्यक्रम में गांव के अन्य समस्त ग्रामीण भी उपस्थित रहे और शोभायात्रा की सफलता में अपना योगदान दिया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस तरह के सामूहिक धार्मिक आयोजन ग्रामीण समुदाय को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।