नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव के पास शनिवार की सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पानी में मिला। मृतक की पहचान मोहद्दीपुर गांव निवासी स्व. ब्रह्मदेव केवट के (65) वर्षीय बेटे राम प्रवेश केवट के रूप में हुई है।
.
राम प्रवेश केवट कल दिन से लापता थे। परिजनों और ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की। जिसके बाद शनिवार की सुबह मृतक के बेटे ने गांव के पूर्वी पुल के नीचे पानी में अपने पिता का शव देखा। जैसे ही इस घटना की खबर फैली तो, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया।
बताया जाता है कि फसल पटवन के लिए बुजुर्ग खेतों की ओर शुक्रवार को गए थे। वहीं एक पुल है जिसके नीचे पानी जमा है। आशंका व्यक्त की जा रही है की बुजुर्ग पुल पर बैठे होंगे जहां उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे पानी में गिर गए। जहां बोल्डर पर सिर के बल गिरने से गम्भीर चोट आई और वह पानी में डूब गए।
तहकीकात में जुटी पुलिस।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना के समय मृतक की पत्नी छठ पूजा में शामिल होने के लिए पटना अपने मायके गई हुई थीं। जब उन्हें इस दुखद खबर की जानकारी मिली तो वे बेसुध हो गईं। परिजनों का कहना है कि उनके पटना से वापस आने के बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
घटना की सूचना मिलते ही सरमेरा थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।