नालंदा में एक महिला कि संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मामला चण्डी थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव का है। मृतका की पहचान जैतीपुर गांव निवासी मंटू रविदास की पत्नी फुलवा देवी (25) के रूप में की गई है। मायके वाले महिला के ससुर और पति पर मारपीट कर हत्या का आरोप
.
घटना के संबंध में मृतका के भाई दिवेश कुमार ने बताया कि जैतीपुर गांव से बहन के पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी की उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया है। जब हमलोग पहुंचे तो शव चण्डी रेफरल अस्पताल में पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस के सहयोग से शव को लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे।
भाई ने बताया कि फुलवा देवी पड़ोसी के यहां शादी समारोह में गीत गाने के लिए गई थी। इसी बात से नाराज होकर उसके पति और ससुर ने बहन के साथ मारपीट कर दी और उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया। ताकि यह कोई हादसा प्रतीत हो।
9 साल पहले हुई थी शादी
साल 2016 में थरथरी थाना क्षेत्र के पैंदापुर निवासी स्वर्गीय संजय रविदास ने अपनी बेटी फुलवा की शादी चण्डी थाना क्षेत्र के जैतीपुर निवासी लाल रविदास के बेटे मंटू रविदास से की थी। इस बीच 2 बेटा और 1 बेटी भी हुई। अगले महीने 4 जून को मृतक महिला की बहन की शादी भी होने वाली थी। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रोते बिलखते परिजन की फोटो।
इस मामलें में चण्डी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद गुस्से में आकर महिला ने घर के बगल के कुएं में कूद कर जान दे दी। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।