नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कल देर रात छापेमारी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप, अवैध हथियार और नकद
.
अस्थावां थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे ने बताया कि, 1 अप्रैल की रात करीब 10 बजे अस्थावां थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम चुलिहारी में कुछ साइबर अपराधी एकत्रित हुए हैं। ये लोग फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस, मैट्रिक और इंटर परीक्षा में नंबर बढ़ाने तथा बाबा बनकर वशीकरण का प्रलोभन देकर भोले-भाले लोगों से ठगी कर रहे हैं। साथ ही इनके पास अवैध आग्नेयास्त्र भी होने की सूचना थी।
11 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक देसी कट्टा बरामद
सूचना मिलते ही अस्थावां थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम चुलिहारी में छापेमारी की और चार वयस्क आरोपियों – कन्हैया कुमार (22), केदार पासवान (37), कलिन्द्र पासवान (49) और योगेन्द्र पासवान (30) को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक देसी कट्टा और 13,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। इस संबंध में अस्थावां थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने साइबर अपराध करने की बात स्वीकार की है। आरोपी फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस का झांसा देकर पैसे ऐंठने, परीक्षा में नंबर बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी और तांत्रिक बनकर वशीकरण का झूठा प्रलोभन देकर लोगों को ठगते थे। पुलिस के अनुसार, ये लोग सोशल मीडिया और विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर अपने शिकार को फंसाते थे।