Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
Homeबिहारनालंदा में स्कूल के प्रिंसिपल को मारी गोली: बच्चों को टूर...

नालंदा में स्कूल के प्रिंसिपल को मारी गोली: बच्चों को टूर पर ले जा रहे थे, रास्ते में चाय पीने के लिए रुके; अपराधियों ने पास आकर की फायरिंग – Nalanda News



जोसेफ टीटी, जिन्हें गोली मारी गई।

नालंदा में गुरुवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल संचालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच-20 कासिमचक गांव के पास का है। जख्मी केरल के कन्नूर निवासी डॉ. जोसेफ टीटी हैं। जो वर्तमान में बिहार शरीफ के खंदकपर मोहल्ले में सेंट

.

बताया गया कि बस से जोसेफ टीटी बच्चों को लेकर जमशेदपुर टूर पर जा रहे थे। तभी दीपनगर थाना क्षेत्र के कासिमचक गांव के पास मां भवानी होटल में चाय पीने के लिए रुके। तभी बदमाशों ने नजदीक आकर उन्हें गोली मार दी, गोली उनके कमर के पीछे वाले हिस्से में लगी है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वे इलाजरत हैं।

संचालक कार में बैठे थे

बच्चे बस में बैठे थे, जबकि संचालक कार में थे। पीछे-पीछे चल रहे थे। गाड़ी से उतरकर वे पैदल होटल की ओर जाने लगे तभी अपराधी उनके नजदीक पहुंचे और गोली चला दी।

ये 33 वर्षों से बिहारशरीफ के खंदक में अपना निजी विद्यालय चलाते हैं और वर्तमान में रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष हैं। जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब स्कूल के कुछ बच्चों को लेकर रोटरी इंटरनेशनल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जमशेदपुर जा रहे थे।

घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं

फिलहाल निजी अस्पताल के पास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई है। घटना के कारणों पर सस्पेंस बना हुआ है। जोसेफ टीटी रोटरी क्लब तथागत के प्रेसिडेंट भी हैं।

मामले में दीपनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। स्कूल के बच्चे जमशेदपुर जा रहे थे। जिनके साथ स्कूल संचालक भी थे। तभी बदमाशों ने गोली मारी है। फिलहाल जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular