Sunday, April 6, 2025
Sunday, April 6, 2025
Homeपंजाबनाला निर्माण में बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई: फाजिल्का विधायक...

नाला निर्माण में बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई: फाजिल्का विधायक ने SHO को दिए निर्देश, बोले-किसी को बख्शा नहीं जाएगा – Fazilka News


एसएचओ को निर्देश देते विधायक नरेंद्रपाल सवना।

फाजिल्का से विधायक नरेंद्रपाल सवना ने गांवों के इलाके को लगते फाजिल्का सदर थाना के एसएचओ को बुलाया और उन्हें काम में अड़चन डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। गांव में सरकारी नाला बनने पर विवाद चल रहा है।

.

विधायक ने एसएचओ से कहा कि गांव में अगर पंचायत काम कर रही है l सुधार करना चाहती है l तो उन्हें करने देना चाहिए l इस दौरान अगर कोई काम नहीं करने देगा l उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

एक पक्ष ने पिस्तौल तक निकाल ली

जानकारी देते हुए सदर थाना के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि उनके थाने में पदभार संभालने से पहले का मामला है l फाजिल्का के गांव तरोबड़ी में चल रहे सरकारी नाला बनाने के काम के दौरान विवाद हुआ l आरोप लगे कि एक पक्ष ने पिस्तौल तक निकाल ली l जिनके द्वारा सरकारी नाला बनने से रोका गया l

एसएचओ हरदेव सिंह बेदी को कार्रवाई के आदेश देते हुए।

एसएचओ को सख्त कार्रवाई के आदेश

इस मामले को लेकर विधायक ने जहां एसएचओ को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए l वहीं विधायक नरेंद्रपाल सवना ने कहा कि पंचायत गांव की मालिक है l इसलिए अगर गांव में सुधार करने के लिए पंचायत काम कर रही है l तो उनके काम को रोकने पर कार्रवाई की जाए।

जो व्यक्ति भी ऐसे दखलअंदाजी करेगा और गैरकानूनी तौर पर विवाद खड़ा करेगा l उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। विधायक ने कहा कि किसी को भी इस मामले में बख्शा नहीं जाएगा l



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular