अभिषेक सिंह | सीतापुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नाले में डूबने से युवक की मौत।
सीतापुर के थानगांव में एक दुखद घटना सामने आई है। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोड़वा के मजरा रामीपुर कोंडर में 24 वर्षीय युवक की नाले में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शंकर के पुत्र बजरंगी के रूप में हुई है।
बुधवार दोपहर को बजरंगी खेत पर काम कर रहा था। वह शौच के लिए गांव के पश्चिम दिशा में स्थित घाघरा नदी से जुड़े एक नाले की ओर गया। वहां उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। घटना के समय आसपास कोई नहीं था।
जब शाम तक बजरंगी घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रातभर खोजबीन जारी रही। गुरुवार को भी दोपहर तक रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में पूछताछ की गई। लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला।

युवक की मौत के रोते-बिलखते परिजन।
गुरुवार शाम करीब 5 बजे नाले के पास से गुजर रहे राहगीरों ने पानी में एक शव तैरता देखा। स्थानीय तैराकों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान बजरंगी के रूप में की गई।
सूचना मिलते ही थानगांव पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना से गांव में शोक की लहर है।