Tuesday, April 15, 2025
Tuesday, April 15, 2025
Homeझारखंडनावाड़ी टोला बरचंड में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट पर जागरूकता अभियान, “बेटी...

नावाड़ी टोला बरचंड में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट पर जागरूकता अभियान, “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” संदेश के साथ ग्रामीणों को किया गया जागरूक

धनबाद, 11 अप्रैल 2025 धनबाद: पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट (Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques Act) के तहत शुक्रवार को नावाड़ी टोला बरचंड में साधन एनजीओ द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भ्रूण लिंग जांच पर रोक लगाने और समाज में बेटियों के महत्व को उजागर करना था।

एनजीओ की प्रतिनिधि श्रीमती निता सिन्हा ने बताया कि यह अभियान “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” पहल को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रयास है। उन्होंने ग्रामीणों को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट से जुड़ी कानूनी जानकारियां दी और बताया कि भ्रूण लिंग निर्धारण एक दंडनीय अपराध है।इस कार्यक्रम में एनजीओ की सदस्य श्वेताम्बरा पाठक, लीला माझी, स्थानीय आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, सेविका, गाँव के मुखिया और बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं शामिल हुईं। सभी ने बेटियों को समान अवसर देने और उनके अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में महिलाओं को जागरूकता संबंधी पर्चे वितरित किए गए और नियमित रूप से ऐसे अभियानों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular