Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeदेशनासिक के आर्टिलरी स्कूल में 2 अग्निवीरों की मौत: फायरिंग प्रैक्टिस...

नासिक के आर्टिलरी स्कूल में 2 अग्निवीरों की मौत: फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान शेल ब्लास्ट हुआ था, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी शुरू


  • Hindi News
  • National
  • Nashik Agniveers Firing Practice Blast Update | Maharashtra Artillery Centre

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घटना 9 अक्टूबर की दोपहर हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महाराष्ट्र के नासिक जिले में आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान भारतीय फील्ड गन (तोप) का एक शेल (गोला) फटने से दो अग्निवीरों की मौत हो गई। हादसा नासिक रोड इलाके में आर्टिलरी सेंटर में गुरुवार (9 अक्टूबर) दोपहर को हुई था।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में अग्निवीर गोहिल विश्वराज सिंह (20) और सैफत शिट (21) का मौत हुई है। घटना उस वक्त हुई जब अग्निवीरों की एक टीम तोप से फायरिंग कर रही थी, तभी एक शेल (गोला) में ब्लास्ट हो गया।

अधिकारी ने कहा कि विश्वराज और सैफत गंभीर जख्मी हुई थे। उन्हें तत्काल की देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर देवलाली कैंप पुलिस में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

घटना को लेकर NCP नेता सुप्रिया सुले ने x पर लिखा- नासिक के एक तोपखाने केंद्र में प्रशिक्षण के दौरान हुए विस्फोट में दो अग्निवीरों की मौत हो गई, ये घटना बेहद दुखद है। इन दोनों जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, हम सभी दोनों जवानों के परिवारों के दुःख में शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय को चाहिए कि वह इन दोनों जवानों को शहीद का दर्जा दें और उनके परिवारों को इसका लाभ दें।

मृतक अग्निवीर जवान सौरभ पाल। (फाइल फोटो)

मृतक अग्निवीर जवान सौरभ पाल। (फाइल फोटो)

एक हफ्ते पहले मॉक ड्रिल में गई थी अग्निवीर की जान एक हफ्ता पहले 4 अक्टूबर को आग बुझाने की मॉक ड्रिल के दौरान अग्निवीर की मौत हो गई थी। यह हादसा राजस्थान के भरतपुर में हुआ था। अग्निवीर सौरभ आर्मी क्षेत्र 103 एडी बटालियन में तैनात था। ट्रेनिंग कैंप में फायर मॉक ड्रिल के दौरान सौरभ ने सिलेंडर को उल्टा पटका और वह धमाके के साथ फट गया। सिलेंडर के टुकड़े जवान की छाती में लगे। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें…

अग्निवीर से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें…

2026-27 में 1 लाख अग्निवीर रिटायर होंगे: इनमें से 42% को सरकारी नौकरी की तैयारी, यह उन 25% से अलग जो परमानेंट सेना जॉइन करेंगे

अग्निवीरों के पहले लॉट से 2026-27 में रिटायर होने वाले जवानों में से 42% को सरकारी नौकरियों में लिया जाएगा। यह संख्या उन 25 फीसदी अग्निवीरों से अलग हैं, जिन्हें सेना में समायोजित करना है। यानी सेना में समायोजित होने से बचे हुए 75 फीसदी जवान केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में समायोजित होंगे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular