Thursday, May 22, 2025
Thursday, May 22, 2025
Homeपंजाबनिगम स्कैम से परेशान, हर काम थर्ड पार्टी चेक करेगी - Ludhiana...

निगम स्कैम से परेशान, हर काम थर्ड पार्टी चेक करेगी – Ludhiana News



थर्ड पार्टी से जांच कराने के बाद ही कॉन्ट्रैक्टरों को भुगतान हो पाएगा

.

शहर में होने वाले विकास के हर छोटे-बड़े कामों की कंप्लीट चेकिंग अब थर्ड पार्टी करेगी। इसकी पुष्टि करते हुए निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने बताया कि ऐसा पहली बार किया जा रहा है कि एमसी फंड से होने वाले कामों की जांच थर्ड पार्टी करेगी। वहीं, इस जांच पर खर्च होने वाला पैसा भी कॉन्ट्रैक्टर ही करेंगे। क्योंकि, नए टेंडरों और वर्क ऑर्डर में ये शर्तें जोड़ दी गई हैं।

पिछले दिनों कमीशन के खेल में हुई गिरफ्तारियों के बाद ये फैसला लिया गया है। सूत्र बता रहे हैं कि अन्य नगर निगमों में भी ऐसी ही शर्तें जोड़ी जा रही हैं। नगर निगम ने हाल ही में 200 करोड़ रुपए के विकास के कामों के टेंडर लगाए हैं। इनमें से कुछ कामों के वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिए हैं।

सबसे अधिक विकास कार्य वेस्ट हलके में होने हैं। दूसरे नंबर पर नॉर्थ हलका है, जहां सबसे ज्यादा काम होने हैं। इनमें लुक वाली रोड, सीमेंट रोड, सीवरेज लाइन, वॉटर सप्लाई लाइन डालने आदि के काम प्रमुख हैं। इसके अलावा शहर में कई जगह इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के काम जल्दी शुरू होने वाले हैं।

200 करोड़ के कार्यों के टेंडर जारी

30 करोड़ के काम वेस्ट हल्के में शुरू हुए

कॉन्ट्रैक्टर जो भी काम कर रहा होगा, उसकी जांच के लिए नियम तय कर दिए गए हैं। थर्ड पार्टी काम की शुरुआत में ही इंस्पेक्शन करेगी। फिर 25 प्रतिशत काम होने पर चेकिंग करके रिपोर्ट तैयार करेगी। उसके बाद 50 प्रतिशत काम होने पर दोबारा फिर से जांच करेगी। आखिरी जांच काम पूरा होने के बाद ही होगी।

थर्ड पार्टी की काम की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही नगर निगम कॉन्ट्रैक्टर को पैसा जारी करेगा। अगर विकास के काम में कोई भी गड़बड़ी सामने आएगी तो कॉन्ट्रैक्टर का पैसा काटा जाएगा। साथ ही उसे ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि कोई कॉन्ट्रैक्टर गलत काम नहीं कर पाए।

इसलिए लिया गया है ये फैसला: निगम में आए दिन घोटाले सामने आ रहे हैं। इसे लेकर काफी फजीहत हो चुकी है। दरअसल, कई कॉन्ट्रैक्टर टेंडर हासिल करने के लिए 30 से 40% कम कीमत डालते हैं, ताकि ठेका मिल सके। इन कामों में सबसे ज्यादा लुक वाली सड़कें बनाने, सीमेंट वाली सड़कें बनाने का काम शामिल हैं।

ऐसे ज्यादा मामले जोन-सी और जोन-बी में सामने आ रहे हैं। जोन-ए और जोन-डी में भी कई काम 25% कम रेट पर अलॉट हुए हैं। इससे एक तरफ तो सरकारी पैसा बचा है, लेकिन क्वॉलिटी से समझौता होने की आशंका बढ़ गई है। इसलिए हर काम की चेकिंग थर्ड पार्टी के जिम्मे होगी। इससे उम्मीद ये भी है कि निगम के अफसर ठेकेदार से मिलीभगत नहीं कर पाएंगे।

थर्ड पार्टी 3 बार क्वॉलिटी चेक करेगी

हाल ही में वेस्ट हलका के अलग-अलग पार्कों में जिम और उन्हें चिल्ड्रन फ्रेंडली बनाने के लिए इंक्यूपमेंट लगाने के काम शुरू हुए हैं। इसके अलावा लुक वाली सड़कें बनाने, सीमेंट वाली सड़कें बनाने, कई जगह बेंच लगाने के काम होने हैं। इसी हलके के वार्ड नंबर-60 की सरगोधा कॉलोनी में 1.46 करोड़ से नई सड़क का होना है।

वार्ड नंबर-72 मॉडल ग्राम में 2.25 करोड़ की लागत से नई सड़कों का निर्माण होना है। गुरदेव नगर की गलियों पक्की करने में 2.50 करोड़ खर्च किए जाने हैं। गुरदेव नगर समेत साथ में पक्खोवाल रोड से फिरोजपुर रोड तक सड़क 1.49 करोड़ में बनेगी। मॉल एन्क्लेव में 1.90 करोड़ से सड़क बनेगी।

वार्ड-81 रणजोध पार्क इलाके की सड़कें 1 करोड़ से बनेंगी। 1.81 करोड़ से मॉल रोड से पवेलियन मॉल तक सड़क पर काम होगा। इसी तरह अन्य इलाकों में सड़कों के निर्माण के काम अलॉट किए हैं, जिनकी थर्ड पार्टी द्वारा जांच की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular