Nitish Reddy Test Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला और इसके बाद स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत 474 रन बनाए। इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे धुरंधर बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और बड़ी पारी नहीं खेल पाए। एक समय टीम इंडिया ने 221 रनों पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मजबूत इरादों वाले नितीश रेड्डी। उन्होंने शुरुआत में तो समय लिया, लेकिन एक बार जब क्रीज पर जम गए, तो उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।
नितीश रेड्डी ने किया कमाल
नितीश रेड्डी ने पहली बार अपने टेस्ट करियर में अर्धशतक लगाया। इसके बाद वह यहीं नहीं रुके उन्होंने अर्धशतक को शतक में बदल दिया और टीम इंडिया को संकट से निकाल लिया। रेड्डी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में नंबर-8 पर उतरकर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनके पहले ऐसा करिश्मा कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया था। अब उन्होंने अपनी दमदार बैटिंग से नया इतिहास रच दिया है।
मौजूदा सीरीज में किया था टेस्ट में डेब्यू
नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ही डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट मैचों में कुल 284 रन बना लिए हैं। वह भारत के लिए तीन टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 90 रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करके उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई है। 26 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम पर 958 रन दर्ज हैं। आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं और गुजरे सीजन उन्होंने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता था। वह अभी तक आईपीएल में कुल 15 मुकाबले खेल चुके हैं।
स्टार भारतीय बल्लेबाज रहे हैं फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल उतरे। लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब कप्तान रोहित सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नंबर तीन पर उतरने वाले केएल राहुल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 24 रन बनाए। विराट कोहली और ऋषभ पंत भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वॉशिंगटन सुंदर ने जरूर 50 रन बनाए। सुंदर और नितीश रेड्डी की वजह से ही टीम इंडिया फॉलोऑन बचाने में सफल रही। भारत ने अभी तक 358 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें:
‘मैं उसे 6 से 7 बार आउट कर सकता था’, सैम कोंस्टास को लेकर बुमराह ने दिया बड़ा बयान
Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को मिला ये बड़ा सम्मान, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच हुआ ऐलान
Latest Cricket News