धनबाद। झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने बांग्ला समाज के युवा शक्ति को संगठित करने के उद्देश्य से प्रदेश युवा कमिटी और महानगर कमिटी का गठन किया। सर्वसम्मति से नित्यानंद मंडल को प्रदेश युवा कमिटी का अध्यक्ष और तमाल रॉय को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया। वहीं, सुजीत रंजन मुखर्जी को धनबाद महानगर कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष बेंगु ठाकुर ने बताया कि 15 अप्रैल के बाद करकेंद में युवाओं का विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में 1.20 करोड़ बांग्ला भाषी लोग हैं, लेकिन उन्हें अभी तक उचित सम्मान नहीं मिला। बांग्ला में शिक्षा और शिक्षकों की नियुक्ति की मांग अब तक पूरी नहीं हुई है।
बेंगु ठाकुर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को याद करते हुए 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर 23 जनवरी से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।