निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के बारहोबुजुर्ग गांव में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है। आदिवासी मोहल्ले में 3-4 जगहों पर खुलेआम कच्ची शराब बिक रही है।
.
गांव की महिलाओं ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि शराबियों की वजह से महिलाएं और बच्चियां घर से बाहर निकलने में डर महसूस करती हैं। गांव के कुछ दबंग लोग यह अवैध धंधा कर रहे हैं। इससे नशाखोरी बढ़ रही है और कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं।
नवदुर्गा महोत्सव जैसे धार्मिक आयोजनों के दौरान स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। महिलाएं और बच्चियां मंदिर तक नहीं जा पा रही हैं। ग्रामवासियों ने पृथ्वीपुर थाना प्रभारी को कई बार लिखित शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
एसपी को ज्ञापन देने पहुंची बारहोबुजुर्ग गांव की महिलाएं।
टूट रहे घर
धनकु बाई नाम की महिला ने बताया कि शराब की वजह से घर टूट रहे हैं, पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ रहे हैं। उनका बेटा भी शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था। इससे तंग आकर बहू घर छोड़कर चली गई। एक अन्य महिला ने बताया कि शराबी दुकान के बाहर गाली-गलौज करते हैं।
भागवती नाम की महिला चाहती हैं कि शराब की दुकानें बंद हों और गांव का माहौल सुधरे। हाल ही में एक युवक ने शराब के नशे में फांसी लगा ली। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं जिले की एसपी राय सिंह नरवरिया आवेदन के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं।