Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनीट परीक्षा आज: मथुरा में 6 केंद्र बनाए,सुरक्षा के रहेंगे कड़े...

नीट परीक्षा आज: मथुरा में 6 केंद्र बनाए,सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम – Mathura News


रविवार को होने वाली परीक्षा से पहले शनिवार देर रात एसपी सिटी अरविंद कुमार ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था को परखा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा रविवार को आयोजित नीट परीक्षा के लिए मथुरा में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 3258 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। नीट परीक्षा को लेकर DM ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट,जनपदीय समिति के अधिकारी,केंद्र व्यवस्थापक और NTA के इनविजिलेट

.

यह बनाए सेंटर

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित नीट (यू0जी0) परीक्षा रविवार को मथुरा के 6 केंद्रों पर होगी। जिसमें 3258 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 6 परीक्षा केंद्रों में बाबू शिवनाथ अग्रवाल डिग्री कालेज नये बस स्टैण्ड के पास ब्लाक-ए, ब्लाक-बी और ब्लाक-सी के अलावा किशोरी रमण इंटर कालेज भरतपुर गेट, किशोरी रमण गर्ल्स इंटर कालेज भैंस बहोरा तथा महाराजा अग्रसैन गर्ल्स इंटर कालेज डोरी बाजार शामिल है।

नीट परीक्षा को लेकर DM ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट,जनपदीय समिति के अधिकारी,केंद्र व्यवस्थापक और NTA के इनविजिलेटर के साथ बैठक की

समय से पहुंचे केंद्र

परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न एवं सुचितापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक समय से केंद्रों पर पहुंचे तथा जिम्मेदारी के साथ परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अपने अपने केंद्रों का निरीक्षण करे, सड़क मार्गों का जायजा ले, स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक करे तथा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे।

परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न एवं सुचितापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न एवं सुचितापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

फोटो स्टेट की दुकान और साइबर कैफे रहेंगे बंद

डीएम ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं तथा सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। केंद्रों पर अभ्यर्थियों के बैग, मोबाइल, सामान आदि रखने के लिए नियमानुसार क्लॉक रूम की बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बायो मैट्रिक के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों की अटेंडेंस, चेकिंग होगी, जिसके लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रविवार सुबह से परीक्षा की समाप्ति तक केन्द्रों की आसपास सभी फोटो स्टेट व साइबर कैफे की दुकानें बन्द रहेंगी। नगर मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रों के जोनल मजिस्ट्रेट होंगे, जो परीक्षा के समय लगातार भ्रमण कर सभी निर्देशों पर सतर्क दृष्टि रखकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रविवार सुबह से परीक्षा की समाप्ति तक केन्द्रों की आसपास सभी फोटो स्टेट व साइबर कैफे की दुकानें बन्द रहेंगी

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रविवार सुबह से परीक्षा की समाप्ति तक केन्द्रों की आसपास सभी फोटो स्टेट व साइबर कैफे की दुकानें बन्द रहेंगी

एसपी सिटी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

रविवार को होने वाली परीक्षा से पहले शनिवार देर रात एसपी सिटी अरविंद कुमार ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था को परखा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि पेपर के लिए पर्याप्त सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular