Friday, May 9, 2025
Friday, May 9, 2025
Homeबिहारनीट फर्जीवाड़े के आरोपी रंजीत का जीजा आईजीआईएमएस में डॉक्टर: साले...

नीट फर्जीवाड़े के आरोपी रंजीत का जीजा आईजीआईएमएस में डॉक्टर: साले की गिरफ्तारी के बाद पत्नी के क्लिनिक में आना-जाना किया बंद, भांजा दीपक की तलाश जारी – Samastipur News


समस्तीपुर में NEET एग्जाम में स्कॉलर बैठाने के मामले में गिरफ्तार डॉ. रंजीत कुमार और दरभंगा निवासी सेटर रामबाबू मल्लिक को जेल भेज दिया गया है। डॉ. रंजीत कुमार की बहन डॉ. जूही कुमारी ने सरकारी डॉक्टर रहते हुए अपने प्रैक्टिस के लिए 2022 में निजी क्लिनि

.

डॉ. जूही के पति डॉक्टर अविनाश कुमार भी अपनी पत्नी के क्लीनिक में आते थे, पर जब से NEET एग्जाम में फर्जीवाड़े का मामला उजागर हुआ तब से उसका क्लिनिक में आना बंद हो गया। बताया जा रहा कि अविनाश पटना के आईजीआईएमएस में पदस्थापित है। एक महीने पहले अंतिम बार वे आए थे। गिरफ्तारी से 7 दिन पहले डॉक्टर रंजीत आएं थे।

हालांकि डॉ. जूही अपने क्लिनिक में आतीं हैं। वहीं, दूसरी तरफ रंजीत के भांजे दीपक को भी पुलिस तलाश रही है। क्लिनिक में तीनों डॉक्टर के बोर्ड भी मिले हैं। ये जानकारी क्लिनिक के केयर टेकर राज कुमार ने दी है।

डॉ. रंजीत की बहन डॉ. जूही का क्लिनिक।

शादी के बाद पति ने आईजीआईएमएस ज्वाइन किया था

डॉ. जूही ने 22 नवंबर 2021 में मोरदिवा पीएचसी ज्वाइन किया था। तीन साल का कान्ट्रैक्ट था। जो 2024 के दिसंबर में खत्म हुआ। डॉ. जूही के मोरदिवा पीएचसी में पदस्थापन से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। कुछ डॉक्टरों ने पुष्टि की कि डॉ. जूही के पति डॉ. अभिनाश आईजीआईएमएस पटना में पदस्थापित हैं और हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं।

दोनों की शादी 2023 में हुई थी। जिसके बाद अविनाश ने आईजीआईएमएस ज्वाइन किया था।

समस्तीपुर में डॉक्टर रंजीत का घर।

समस्तीपुर में डॉक्टर रंजीत का घर।

असली अभ्यर्थियों की पहचान हो सकती

पुलिस सूत्रों के अनुसार रंजीत और रामबाबू के मोबाइल से कई अहम जानकारियां मिली हैं। मोबाइल से दस्तावेजों की बरामदगी में न सिर्फ अन्य गैंग सदस्यों के नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है, बल्कि परीक्षा से जुड़े एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और अभ्यर्थियों की तस्वीरें भी मिली हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर पुलिस असली अभ्यर्थियों की पहचान कर उनसे पूछताछ की तैयारी कर रही है।।

वहीं, दूसरी तरफ बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर के प्रोफेसर रंजन कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान 2 छात्रों की खाली उत्तर पुस्तिकाएं मिलीं थीं। जिसे वहीं पर क्रॉस कर जब्त कर लिया गया था।

डॉक्टर अविनाश के साथ दीपक

जांच में रामबाबू मल्लिक के मोबाइल से ‘दीपक पीएमसीएच 234’ नाम से सेव एक नंबर मिला, जिस पर वॉट्सएप से नीट 2025 से संबंधित कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।

पड़ताल में सामने आया है कि यह नंबर डॉक्टर रंजीत कुमार के भांजे दीपक कुमार का है, जो फिलहाल डॉक्टर अविनाश कुमार के साथ रह रहा है। दीपक कुमार समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के पूर्णाही वार्ड नंबर-2 निवासी

अरुण कुमार का बेटा है। पुलिस इसे तलाश रही है।

सदर एसडीपीओ-1 एएसपी संजय पांडे ने बताया है कि पुलिस हर एक बिंदू पर जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular