गुरुवार रात पूर्णिया सांसद पप्पू यादव किशनगंज पहुंचे। जहां उन्होंने सीमांचल क्षेत्र की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। पप्पू यादव को ठाकुरगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भव्य स्वागत के बाद उन्होंने स्थ
.
सांसद ने किशनगंज की गरीबी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां छोटे किसानों की बड़ी संख्या है। उन्होंने अनानास की खेती के लिए सब्सिडी की मांग की और क्षेत्र में उद्योगों की कमी पर चिंता जताई। पप्पू यादव ने बताया कि रोजगार की तलाश में सबसे ज्यादा पलायन किशनगंज से दक्षिण भारत और पंजाब की ओर होता है।
उन्होंने महानंदा नदी पर बांध निर्माण, नदी का नवीकरण और चाय की खेती को बढ़ावा देने की मांग की। बीजेपी पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि पार्टी जातिवादी सोच रखती है और दलित मुद्दों से भागती है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नीतीश कुमार को राजनीतिक रूप से समाप्त करना चाहती है और उनकी पीठ में छुरा घोंपने की फिराक में है।
सांसद ने यह भी कहा कि भाजपा को इस बात की चिंता है कि बिहार में उनकी अकेले सरकार कभी नहीं बन सकती।