नीमच जिले में बंजारी गांव के जंगल में शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मनासा, रामपुरा, कुकड़ेश्वर और डीकेन नगर परिषद से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। शाम 6 बजे तक इस पर काबू पा लिया गया।
.
आसपास के ग्रामीण इलाकों से आधा दर्जन से अधिक पानी के टैंकर भी मदद के लिए आए। वन विभाग के अधिकारी भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। तेज हवा के कारण आग जंगल में तेजी से फैल गई। इससे आसपास के इलाके में धुआं फैल गया, जो कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। धुएं की वजह से कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा।
वन विभाग के जिला वन मंडल अधिकारी एस के आटोदे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में 8 से 10 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। आग के कारणों की जांच की जा रही है। आग दोबारा न भड़के, इसलिए फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं।
6 तस्वीरों में देखें आग




