नीमच जिले के स्प्रिंग वुड स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सोमवार को स्कूल की प्रधानाचार्य चारू लता चौबे ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। कैंट पुलिस आरोपि
.
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर ‘confesshere_69’ नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर स्कूल और शिक्षकों के खिलाफ अश्लील पोस्ट किए। साइबर सेल ने मेटा प्लेटफॉर्म से प्रोफाइल की जानकारी प्राप्त की। आईपी लॉग्स के आधार पर दो आरोपियों की पहचान अभिनव जारोली निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान और हिमनिशा अरोरा निवासी नीमच के रूप में हुई है।
जांच में सामने आया कि दोनों ने मिलकर फर्जी प्रोफाइल बनाई और चलाई। स्कूल की प्रिंसिपल ने 1 जनवरी 2025 को ‘SWSCONFESSION._’ नाम की एक अन्य फर्जी आईडी के खिलाफ भी शिकायत की थी। कार्रवाई न होने पर उन्होंने 11 जनवरी को दोबारा शिकायत की।
कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि स्कूल की ओर से एसपी ऑफिस में आवेदन दिया था, जिसके बाद साइबर सेल ने जांच की थी। जांच में दो आरोपियों के नाम निकलकर सामने आए हैं। उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।