जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस ने नीमच में कैंडल मार्च निकाला। भारत माता चौराहे पर मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। 27 पर्यटक जिनकी मौत हुई है, इनको श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने दो मि
.
कांग्रेस ने इस हमले को कायराना करार दिया। पार्टी ने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। नेताओं का कहना था कि आतंकवाद देश के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने इसका स्थायी समाधान निकालने की मांग की।
कांग्रेस ने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और सहायता देने की मांग भी की। पार्टी ने इस हमले को मानवता पर हमला बताया। समाज के सभी वर्गों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया गया।
वरिष्ठ नेताओं ने सीमा सुरक्षा मजबूत करने की मांग की। साथ ही आतंकवाद के सभी रूपों को खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठाने की अपील की।