Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeमध्य प्रदेशनीमच में खाने से 7 लोगों की बिगड़ी तबीयत: एक ही...

नीमच में खाने से 7 लोगों की बिगड़ी तबीयत: एक ही परिवार ने खाई बैंगन की सब्जी, 6 को रतलाम रेफर किया – Neemuch News


नीमच के बघाना स्थित रेगर मोहल्ले में एक ही परिवार के सात लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से 6 लोगों को रतलाम मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। सभी ने रात में बैंगन की सब्जी और रोटी खाई थी। इसी के बाद से तबीयत बिगड़ने लगी। पड़ोसियों ने सभी को जिला चिकित्स

.

सूचना पर एसपी अंकित जायसवाल, एडीएम लक्ष्मी गामड़, एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर होने के कारण बातचीत नहीं हो पाई।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव शर्मा और भागना थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी की टीम ने परिवार के घर पहुंचकर सब्जी, रोटी और आटे के सैंपल लिए। सैंपल को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

बीमार लोगों में बच्चे भी शामिल हैं।

सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटिल का कहना है कि बघाना के कैलाश रेगर के परिवार के साथ सदस्यों ने घर पर बैंगन की सब्जी बनाई थी। जिसे खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, ऐसा उन्होंने बताया है। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। तबियत क्यों बिगड़ी है, इसकी जांच की जा रही है।

एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने कहा कि बघाना के एक परिवार के फूड पॉइजनिंग का शिकार होने की सूचना मिली थी। पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टर ही बता सकते हैं कि असल कारण क्या है। कुछ लोगों को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

सूचना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे।

सूचना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular