नीमच में रंगपंचमी का त्योहार बुधवार को उत्साह के साथ मनाया गया। नृसिंह मंदिर से दोपहर 12 बजे निकली गेर शहर के प्रमुख इलाकों से होते हुए सरदार मोहल्ला चौक पानी की टंकी के पास शाम 4 बजे पहुंची। जहां इसका समापन हुआ।
.
गेर में स्वांगधारी, अखाड़े और ढोल-ढमाके आकर्षण का केंद्र रहे। प्रतापचौक नृसिंह मंदिर से शुरू हुई गेर में स्थानीय विधायक दिलीप सिंह परिहार, पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। विधायक परिहार ने आम लोगों के साथ जमकर डांस किया।
गेर में लोग जमकर नाचे।
गेर में शामिल लोगों ने किया डांस
नीमच की यह परंपरा ग्वालियर स्टेट के समय से चली आ रही है। नीमच कैंट में धूलंडी के दिन और सिटी इलाके में पंचमी के दिन गेर निकालने की परंपरा है। इस गेर में हर आयु वर्ग के लोगों ने बैंड-बाजों की धुन पर जमकर नृत्य किया।

लोगों ने एक-दूसरे पर उड़ाई गुलाल।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीएम संजीव साहू और सीसी अभिषेक रंजन पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद रहे। सरदार मोहल्ला में पहुंचने पर लोगों ने टेसू के रंग से होली खेली।