अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते वकील।
नीमच में वकीलों ने नए न्यायालय परिसर में बुनियादी सुविधाओं की कमी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। 1 अप्रैल से कोर्ट का कामकाज नए भवन में शुरू हुआ है। नए भवन में वकीलों और पक्षकारों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है।
.
बुधवार को वकीलों ने पुराने कोर्ट परिसर से वाहन रैली निकाली। रैली नारेबाजी करते हुए नए न्यायालय परिसर पहुंची। वकीलों ने धरना स्थल पर सुंदरकांड का पाठ किया। साथ ही जिम्मेदारों को सद्बुद्धि की प्राप्ति के लिए यज्ञ का आयोजन किया।
वकीलों के आंदोलन को जावद, मनासा, मंदसौर और उज्जैन के अभिभाषक संघों का समर्थन मिल रहा है। उज्जैन के कुछ वकील आज के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। मध्य प्रदेश के पूर्व कानून मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने भी वकीलों का समर्थन किया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर विभाग से वकीलों की मांगों का जल्द समाधान करने की अपील की है।
देखिए वकीलों के प्रदर्शन के फोटो…

