नीमच के महू-नीमच मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। रविवार रात अडानी विल्मर फैक्ट्री के पास भटखेड़ा और जमुनियां कला गांव के बीच यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान जमुनिया कला निवासी पप्पू लाल पिता मांगीलाल नलवाया के रूप म
.
घटना के समय पप्पू लाल पैदल जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से वे सड़क किनारे जा गिरे। राहगीरों ने उन्हें घायल अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया। घायल को नीमच जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। सिटी थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात वाहन और ड्राइवर की तलाश में जुटी है।