नीमच के टाटीयाखेड़ी गांव में एक दिन पहले बुधवार शाम को भूसा खरीदने के दौरान विवाद हो गया। इसमें किसान पप्पू कछवा (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार दोपहर को डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमॉर्टम किया।
.
घटना के समय पप्पू एक किसान से भूसा खरीदने की बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान रोडमल और विनोद के हस्तक्षेप से विवाद शुरू हो गया।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि विजय और रोडमल ने लाठी, डंडे और पत्थरों से हमला कर पप्पू की हत्या कर दी।
आरोपी पक्ष का दावा है कि कोई मारपीट नहीं हुई। उनका कहना है कि मौत स्वाभाविक कारणों से हुई है।
जिला चिकित्सालय के बाहर मौजूद परिजन और सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल।
पुलिस जांच कर रही
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह का पता चलेगा। पुलिस सभी पक्षों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई करेगी।