नीमच में डीबीएल कंपनी में स्टोन ब्रेकर चलाते समय युवक की मौत हो गई। हादसा सोमवार दोपहर रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम खिमाला में जलजीवन मिशन के तहत काम के दौरान हुआ। मजदूर तुलसीराम उर्फ शिवलाल मीणा (30) लंच ब्रेक के दौरान जब खाना खाने नहीं पहुंचा, तो
.
कॉल रिसीव न होने पर मौके पर जाकर देखा तो वह बेसुध मिला। उसे तुरंत रामपुरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। कंपनी के सुपरवाइजर कमलेश मीणा ने करंट लगने से मौत होने की संभावना जताई है।
परिजन ने सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
मृतक के परिजन का आरोप है कि कंपनी की लापरवाही से यह हादसा हुआ। न तो मृतक के साथ कोई सहयोगी था और न ही उसे सुरक्षा उपकरण दिए गए थे। पोस्टमॉर्टम के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने बैसला गांव के रावतपुरा में नीमच-झालावाड़ मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।
मजदूर की मौत की खबर सुनकर परिवार की एक महिला बेहोश हो गई।
फिलहाल करीब 3 घंटे से चक्का जाम जारी है। इसके चलते नीमच से झालावाड़ और झालावाड़ से नीमच जाने वाले वाहन सड़क के दोनों और खड़े हैं।

परिजन और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम।
परिवार में इकलौता कमाने वाला था तुलसीराम
मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसके पीछे दो छोटी बेटियां हैं और दिव्यांग पिता हैं। परिवार ने आर्थिक सहायता की मांग की है।

जाम लगने से कई वाहन फंस गए हैं।
थाना प्रभारी राधेश्याम डांगी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। परिजन ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।