पुन्हाना के जमालगढ़ रोड़ पर अवैध कॉलोनियों में हो रहा निर्माण
हरियाणा के नूंह जिले में भले ही जिला नगर योजनाकार विभाग अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई कर निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया जा रहा हो,लेकिन भू माफियाओं पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। विभाग की पिछले दो दिन की कार्रवाई केवल दिखावा साबित हुई है। इन दिन
.
इन जगहों पर चल रहा कार्य
शहर के चारों ओर भूमाफिया का बोल बाला है। पुन्हाना के जमालगढ रोड, वैष्णो देवी के मंदिर के पीछे, शिकरावा मोड, पुन्हाना-होडल रोड, ट्रक मार्केट, जुरहेडा रोड,पटाकपुर और नकनपुर सहित अन्य जगहों पर कृषि योग्य भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। जिन पर निर्माण कार्य जोरों के साथ चल रहा है। इसके साथ ही जमालगढ़ रोड स्थित नगरपालिका की जमीन पर बिना एनओसी लिए मकान व दुकानें बनाई जा रही जा रही। लेकिन पुन्हाना में नायब तहसीलदार भी कुम्भकर्णी नींद में सोये हुए है। लोगों को बिजली पानी सड़क जैसी हर प्रकार की सुविधाओं का लालच देकर भूमाफियाओं द्वारा प्लाट तो बेच दी जाती है, लेकिन जब प्लाट मालिक मकान बनाता है तो उसे धोखाधडी की अनुभूति होती है। पुन्हाना में ऐसी कई कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को पानी और रास्तों का निर्माण करने के लिए भटकना पड रहा है।
पुन्हाना के जमालगढ़ रोड़ पर अवैध कॉलोनियों में हो रहा निर्माण
अवैध प्लाटिंग काटने वाले पर हो चुके है मुकदमे दर्ज
गौरतलब है कि पुन्हाना में अवैध रूप से प्लाटिंग कर कॉलोनियां विकसित करने के आरोप में डीटीपी विभाग द्वारा अक्टूबर 2022 में शहर के आधा दर्जन प्रॉपर्टी डीलर पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद कुछ दिनों तक प्लांटिंग पर रोक लगी थी। लेकिन इसके कुछ दिनो बाद ही यहां कृषि योग्य भूमि पर दोबारा से बिना प्रशासन की अनुमति के प्लाटिंग शुरू हुई हो गई। क्षेत्र के सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा अवैध और अनियमित कॉलोनी को बढ़ावा नहीं दिए जाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं। उसके बावजूद भी अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि शहर के आस-पास की कृषि योग्य भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग से नगरपालिका की कृषि योग्य भूमि का रकबा कम हो रहा है जो भविष्य के लिए चिंता का विषय है।
रसूखदार डीलरों पर नहीं होती कार्यवाही
कुछ वर्षों पहले जमीनों के दामो में एकाएक उछाल आने के बाद यहां भी जमीन के दाम बढे। प्लाटिंग करने व अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित करने में यहां अधिकतर राजनीतिक परिवार व रसूखदार लोग है। जिनके उपर डीटीपी विभाग कार्यवाही करने से कतराता है। विभाग द्वारा शहर में कई बार कार्यवाही की गई, लेकिन शिकरावा मोड और जमालगढ़ रोड पर विकसित हो रही क्लोनियों पर विभाग ने कभी कार्यवाही नहीं की।
अधिकारी बोले जल्द होगी कार्रवाई
जिला नगर योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा हाल ही में तावडू और फिरोजपुर झिरका में अवैध कॉलोनियों में हो रहे निर्माण कार्य पर बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्य को जमीदोज किया गया था। पुन्हाना में भी अवैध कॉलोनियों में निर्माण कार्य की शिकायतें मिल रही है। ऐसी जगहों को चिन्हित किया जा रहा है,जहां अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही है। जल्द ही ऐसी कॉलोनियों में अभियान चलाकर निर्माण कार्य को ध्वस्त किया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अवैध भूमि में जमीन लेकर अपनी जमा पूंजी को बर्बाद न करें। कोई भी जमीन खरीदने से पहले जिला नगर योजनाकार कार्यालय संपर्क करें ताकि यह पता लग सके कि जमीन अवैध है या वैध।