Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeहरियाणानूंह के युसूफ की इलाज दौरान हुई मौत: जयपुर में गैस...

नूंह के युसूफ की इलाज दौरान हुई मौत: जयपुर में गैस सिलेंडर गाड़ी टैंक फटने से झुलसा था, गांव में पसरा मातम – Nuh News


जयपुर हादसे में झुलसा ट्रक ड्राइवर युसूफ।

जयपुर में गैस सिलेंडर की गाडी का टेंक फटने से आग में झुलसने वाला मेवात का ट्रक ड्राइवर युसूफ शनिवार को जिंदगी की जंग हार गया। हादसे में युसूफ समेत अब तक मरने वालों की संख्या 15 बताई जा रही है, जबकि कई अन्य लोग घायल भी हैं। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में

.

करीब 20 साल से चलाता था ट्रक

बता दें कि पिनगवां के गांव हींगनपुर का रहने वाला युसूफ पिछले करीब बीस साल से ट्रक चलाता है, उसके छह बच्चे हैं। शुक्रवार की सुबह जयपुर में एलपीजी गैस सिलेंडर की गाड़ी का टेंक फटने से ट्रक चालक युसूफ पुत्र उसमान आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया था। वहीं हादसे में 14 लोगों की मौत और कई लोग घायल भी हो गए थे।

जयपुर के अस्पताल में कराया था भर्ती

हादसे के बाद युसूफ को जयपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। युसूफ इतनी बुरी तरह झुलस गया कि वह ठीक ढंग से बोल भी नहीं पाया। शनिवार को अस्पताल में युसूफ जिंदगी की जंग हार गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular