ग्रामीणों ने किया पंकज योगी का जोरदार स्वागत।
नूंह के पंकज योगी यूपीएससी में चयन होने के बाद अपने गांव उजीना पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने बस स्टैंड पर उनका जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि नेम प्लेट पर जरूर अपने गांव का नाम लिखें।
.
सरपंच पति मुनेश कुमार फौजी ने कहा कि पंकज की सफलता की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। उनके संघर्ष और चुनौतियों ने उन्हें और मजबूत बनाया और गांव के हर युवा को पंकज से प्रेरणा लेनी चाहिए।
पूर्व खेल मंत्री कंवर संजय सिंह के छोटे भाई कंवर अरुण सिंह ने कहा कि पंकज योगी के यूपीएससी करने से गांव ही नहीं बल्कि पूरे जिले को गर्व है। उन्होंने पंकज योगी से अनुरोध किया कि उनकी जहां भी पोस्टिंग हो नेम प्लेट पर अपने नाम के साथ गांव का नाम जरूर लिखें। ताकि गांव के नाम से भी पहचान बनी रहे।
पंकज योगी के पिता टेकचंद ने बताया कि पंकज बचपन से ही पढ़ाई में तेज था और हमेशा पूरी लग्न के साथ हर एग्जाम की तैयारी करता था। आज मुझे बहुत खुशी हो रही हे
पंकज योगी को आशीर्वाद देते हुए गांव के बुजुर्ग।
यूपीएससी में मिली रैंक-209
पंकज योगी ने कहा कि उन्होंने मिडिल क्लास तक की पढ़ाई गांव के कल्याण सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की। उसके बाद उनका नवोदय में पढ़ाई करते हुए आगे की शिक्षा का सफर शुरू किया।
उन्होंने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में प्रवर्तन अधिकारी रैंक 209 में चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि आज गांव के लोगों ने उनका स्वागत और सम्मान किया है उसको कभी नहीं भूला पाऊंगा।
। इस अवसर पर मास्टर चेतराम, हरकेश सरपंच, चंदन बाबा, सचिन बाबा, प्रिंस योगी, ललित,जगदीश सिंह भाटी, मेजर रणसिंह, मास्टर बोबी सहित गांव उजीना के सभी लोगों मौजूद रहे।