Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeहरियाणानूंह में एक लेडी का वीडियो वायरल: बोली-''गुंडागर्दी छोड़ी है हथियार...

नूंह में एक लेडी का वीडियो वायरल: बोली-”गुंडागर्दी छोड़ी है हथियार चलाने नही छोड़े,कितने काटकर दबा दिए आज तक पता नहीं – Nuh News


सोशल मीडिया पर धमकी देती महिला।

हरियाणा के नूंह जिले में इन दिनों सोशल मीडिया चलाने वाले लोगों के लिए अब परिवार के साथ बैठकर फोन देखना या चलाना आसान नहीं है। कब किसी की पोस्ट पर अश्लील वीडियो आ जाए पता नहीं या फिर ऐसे वीडियो आ जाए जो लगातार लोगों को जान से मारने और हथियार चलाने जैस

.

महिला बोली-”गुंडागर्दी छोड़ी है हथियार चलाने नही छोड़े,कितने काटकर दबा दिए आज तक पता नहीं

“गुंडागर्दी छोड़ी है, हथियार चलाने नहीं छोड़े, कितने मार दिए, काट दिए, दाब दिए आज तक भी पता नहीं चला” मेवात में एक युवक और महिला द्वारा बनाया गया उक्त वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जो किसी कैफ नाम के युवक को खुलेआम सोशल मीडिया पर विडियो बनाकर धमकी देते हुए वायरल हो रही है। ऐसे इस महिला का एक वीडियो नहीं बल्कि कई वीडियो है, जिसमें वह खुलेआम जान से मारने की धमकी देते हुए नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर धमकी देती महिला।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो से यह साबित हो रहा है कि ऐसे लोगों को अब ना तो कानून का भय है और ना ही नूह जिले की पुलिस का डर है। जिससे सरेआम सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो को वायरल कर रहे हैं। जिससे उनके फेमस होने के साथ-साथ समाज पर भी इसका गलत असर पड़ रहा है। इतना ही नहीं इससे जहां लगातार अश्लीलता बढ़ रही है, वहीं समाज में भी इस सोशल मीडिया का गलत मैसेज जा रहा है।

युवाओं ,लड़कियों और महिलाओं पर पड़ रहा गलत असर

मेवात में एक्टिव ऐसे लोगों के वीडियो में इतने गंदे गंदे शब्द होते हैं,जिनको सुना भी नहीं जा सकता। इससे जहां मेवात की अन्य लड़कियों और महिलाओं पर गलत असर पड़ रहा है, वही मेवात के युवाओं पर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे वीडियो का भी काफी असर पड़ रहा है और जिससे मेवात में इन वीडियो के चलते काफी अश्लीलता फैल रही है। किसी को भी खुलेआम सोशल मीडिया पर जाकर जान से मारने की धमकी देना कानूनी अपराध है। इतना ही नहीं उक्त वीडियो में तो महिला खुद कहती नजर आ रही है कि उन्होंने ऐसे कितनों को मार दिया और दबा दिया और आज तक भी उनका कोई अता-पता नहीं है।

क्या कहते हैं जिले के समाजसेवी

क्षेत्र के समाजसेवी लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी पोस्टर वायरल हो रही है जिनको देखना मुश्किल हो रहा है। अब घर और परिवार के साथ बैठकर फोन चलाना आसान नहीं है, पता नहीं कब कहां गंदी वीडियो सामने आ जाए और मेवात में ऐसी कई महिलाएं हैं, जो गंदी-गंदी वीडियो बनाकर पोस्ट डालती हैं, और बहुत गंदे शब्दों का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने मेवात पुलिस कप्तान राजेश कुमार से अपील करते हुए कहा कि ऐसी वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर इस पर लगाम लगाई जाए। जिससे मेवात में फैल रही अश्लीलता पर लगाम लग सके



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular