हरियाणा के नूंह जिले में गोकशी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। पिछले दिनों जहां पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 तस्करों को गिरफ्तार किया था, वहीं पांच गोवंश को भी बरामद किया गया था। इसी कड़ी में पिनगवां थाना पुलिस ने भी बुधवार को गौ तस्करों के ठिकानों
.
जंगलों में बांधकर रखे हुए थे गोवंश
जानकारी के मुताबिक पिनगवां पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव कोलियाबास शिकरावा के रहने वाले शाहरुख और हसीन पुत्र घुट्टली दोनों भाई मिलकर गोकशी का धंधा करते हैं। आरोपियों ने गांव के जंगलों में कुछ गोवंश को बांधकर रखा हुआ है l जिन्हें आरोपी काटकर गोमांस को गांवों में सप्लाई करने का काम करेंगे।
मामले की जानकारी देते थाना प्रभारी सुभाष चंद
सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगलों में छापेमारी की। पुलिस छापेमारी के दौरान दोनों आरोपी जंगल में खड़ी झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपियों का काफी पीछा भी किया,लेकिन आरोपी भाग गए।
8 गोवंश को किया बरामद
पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया पुलिस टीम जैसे ही वहां पहुंची आरोपी वहां से भाग चुके थे। मुखबिर द्वारा दोनों आरोपियों के नाम बताए गए हैं। जिनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जंगल में रस्सियों से आठ गोवंश को भूखा प्यासा बांधकर रखा हुआ था। पुलिस थोड़ी देर और नहीं पहुंची तो आरोपी उनका वध कर देते। मौके से पुलिस ने सभी गोवंश को कब्जे में लेकर नजदीक की गौशाला में छुड़वा दिया है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।