नशीले पदार्थ गांजा के साथ आरोपी विक्रम अरेस्ट।
नूंह में फरीदाबाद एनसीबी की टीम ने एक व्यक्ति को नशीला पदार्थ गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने घर के बाहर लोगों को गांजा सप्लाई करता था। ये कार्रवाई रोजकामवे थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव इंडरी में की गई है। टीम ने आरोपी के कब्जा स
.
आरोपी से टीम अब यह पूछताछ कर रही है कि वह कहां से नशीला पदार्थ गांजा को लेकर आता था। इससे पहले भी हरियाणा एनसीबी फरीदाबाद यूनिट की टीम नूंह से नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर की रेड एनसीबी फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि उनकी एक टीम गांव इंडरी के बस स्टैंड पर मौजूद थी ,उसी दौरान टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि विक्रम निवासी गांव इंडरी नशीला पदार्थ गांजा बेचने का काम करता है। आरोपी अपने घर के बाहर खड़ा होकर लोगों को गांजा सप्लाई कर रहा है।
सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने कुछ दूरी पर भागकर पकड़ लिया।
रोजकामेव थाना में हुआ केस दर्ज
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 210 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी नशीले पदार्थ की 100–100 रुपए की पुड़िया बेचने का काम करता था। आरोपी से टीम पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी कहां से गांजा खरीद कर लाता था।
नशा बेचने वालों की सूचना देने की अपील एनसीबी फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा एनसीबी नशे के अवैध कारोबार पर सख्त नजर रखे हुए है और ऐसे अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ-साथ आमजन से अपील की है।
उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशे संबंधित टोल फ्री नंबर 1933 पर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।