दिल्ली–मुंबई–एक्सप्रेस वे पर ढ़का हुआ कार ड्राइवर का शव,पुलिस जाँच करती।
हरियाणा के नूंह जिले की सीमा से गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर बीती देर रात अचानक एक कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर के दौरान कार पलट गई। जिससे उसमें आग लग गई।आग लगने से अंदर बैठे एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फा
.
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगी आग
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे एक वेगनार कार फिरोजपुर झिरका की तरफ से आ रही थी। जब वह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव उजीना से करीब 5 किलोमीटर पहले पहुंची, उसी दौरान सामने चल रहे एक ट्रक से टकरा गई। जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई। ड्राइवर गाड़ी से बाहर निकल पाता इतने में ही कार में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार धूं धूं कर जलने लगी। आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना के करीब 10 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी।
दिल्ली–मुंबई–एक्सप्रेस वे पर रात के समय कार में लगी आग पर काबू पाते फायर ब्रिगेड कर्मचारी।
पुलिस को अंदर जला हुआ शव मिला
प्रत्यक्षदर्शी हासीन खान ने बताया कि जब ट्रक ड्राइवर है। हादसे के बाद रोड़ पर काफी जाम लग गया था। जब आगे जाकर देखा तो एक गाड़ी जली हुई थी। पुलिस ने गाड़ी से एक व्यक्ति के शव को निकाला जो पूरी तरह से आग में जल चुका था। उन्होंने बताया कि सामने चल रही गाड़ी का अचानक टायर निकल गया और वह साइड में चल रही वेगनार कार से टकरा गया। जिससे कार नियंत्रित हो गई और कई बार बदली खाते हुए पलट गई। गाड़ी के पलटने के साथ ही उसमें आग लग गई थी। जयसिंहपुर चौकी पुलिस के मुताबिक अभी मृतक की कोई पहचान नहीं हुई है। वह डेड बॉडी की पहचान करने में जुटे हुए है। फिलहाल शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नूंह की मोर्चरी में रखवा दिया है। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।